पटना, मार्च 7 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना में रसोइयों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। थाली पीटकर उन्होने धरने का समर्थन किया। और कहा कि नीतीश सरकार महिलाओं, रसोइयों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे पा रहे हैं। महंगाई के दौर पर सिर्फ 1600 रुपए, इससे क्या होगा? हमारी सरकार बनने पर रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा, भविष्य निधि बीमा होगा, इलाज के लिए कार्ड सहित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइया भाइयों-बहनों के आंदोलन में पहुँच उनकी मांगों का समर्थन किया तथा उनकी मांगे पूर्ण हो यह हम सुनिश्चित करेंगे। अफ़सोस है कि रसोइया भाइयों-बहनों को प्रतिमाह केवल 𝟏𝟔𝟓𝟎 रुपए मिलते है ...