देवरिया, अप्रैल 10 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस में वृद्धि व पेट्रोल डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को भाटपाररानी तहसील व बनकटा ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। बनकटा ब्लॉक मुख्यालय पर माकपा के जिला मंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक के अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में माकपा नेताओं ने कहा है कि देश में पहले से ही महंगाई चरम पर है। इसके बावजूद भी सरकार रसोई गैस में 50 की बढ़ोतरी कर आमजन के जीवन में संकट खड़ा कर दी है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाकर किसानों की कमर तोड़ दी है। कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्ट...