लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, संवाददाता। महंगाई के विरोध में महिलाएं मंगलवार को सड़क पर उतरीं। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के बैनर तले महिलाओं ने परिवर्तन चौक से थाली बजाते हुए जुलूस निकाला। महंगाई के खिलाफ नारे लगाते हुए महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं। यहां पर राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र एडीएम सिटी को सौंपा। एडवा की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधु गर्ग के नेतृत्व में शहर की गरीब बस्तियों से आई महिलाओं ने महंगाई पर लगाम लगाने, दवाइयों व जनता की बुनियादी जरूरतों की चीजों से जीएसटी हटाये जाने समेत कई अन्य मांगों को रखा। मधु गर्ग ने कहा कि आने वाले बजट में सरकार खाद्य सुरक्षा के तहत आवंटन बढ़ाये। राशन में गेहूं-चावल के साथ ही दाल, चीनी, सरसों के तेल समेत 14 अन्य आवश्यक वस्तुओं को शामिल किया जाये। वंदना राय ने कहा कि राशन वितरण में बायोमैट्रिक मश...