विकासनगर, अक्टूबर 27 -- थाली में रखी दाल, सब्जी को भी अपनी महक से स्वादिष्ट बनाने वाले हरे धनिये की महक महंगाई से इन दिनों गायब होने लगी है। बीते एक माह से हरे धनिया के बढ़ते दामों ने हर किसी को चौंका दिया है। सब्जियों की खरीदारी पर मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया इन दिनों इतना महंगा हो चुका है कि इसने कई महंगी सब्जियों को भी अपने कीमत से पीछे छोड़ दिया है। आलम यह है कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने धनिया फ्रीज में रख दिया है, जिससे ग्राहक सब्जी के साथ मुफ्त में न मांग सकें। इन दिनों में मंडी में धनिया डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। फुटकर में यह 180 से दो सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। कुछ दिन पहले तक तो धनिया की कीमत ने तीन सौ रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया था। धनिया के महंगे होने का सबसे ज्यादा असर आम आदमी की थाली पर पड़ा है। भाव बढ़ने ...