मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड सदस्य पंच संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को रेडक्रॉस सभागार में हुई। इसमें महंगाई के अनुसार पंचों और वार्ड सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग उठाई गई। संघ के सदस्यों ने कहा कि विधायकों और सांसदों की तरह उनके लिए भी पेंशन का प्रावधान होना चाहिए। संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। कहा कि अपने हक की मांग के लिए और लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। बैठक में संघ के मीनापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने नगर एवं पंचायत प्रतिनिधि संघ का जिला संयोजक अमरेंद्र तिवारी को बनाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वहीं, आलोक उपाध्याय को उपाध्यक्ष, गणेश पासवान को महामंत्री, अमित शाह को उपाध्यक्ष, मोहन केसरी को पंद्रह सदस्यीय मार्गदर...