बागपत, दिसम्बर 7 -- सर्दी की दस्तक के साथ ही मंहगाई का बाजार भी गर्म हो चुका है। दुकानों में गुड़ और बाजरा प्रमुखता से स्थान पा रहे हैं। मूंगफली के फड़ पूरे शहर में लगे हुए हैं। अंडे की ठेलों की संख्या में वृद्धि हो चुकी है। सब्जी मंडी में वैराइटी में बड़ा बदलाव होने लगा है। नए आलू की मंडी में दस्तक हो चुकी है। हाल के दिनों में लगभग सभी सामान के दाम बढ गए हैं। यहां तक कि चाय और कॉफी तक के रेट बढ़ा दिए गए हैं। शरीर को गर्म रखने के लिए पुराने लोग केसर, लौंग, जावित्री, तेजपत्ता, काली मिर्च, सोंठ, बड़ी इलाइची और मेवों के प्रयोग की सलाह देते हैं। अधिकतर मेवे व्यक्ति को शारीरिक के साथ ही मानसिक गर्मी प्रदान करते हैं। कुछ ऐसे उत्पाद भी हैं जो खून को पतला करते हैं। ऐसे लगभग सभी उत्पाद इस बार महंगे हैं। इनमें पांच से दस फीसदी तक की वृद्धि हुई है। इलाइच...