मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर में सोना और चांदी खरीदना अब और भी महंगा हो गया है। लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के लिए जेवर खरीदना मुश्किल हो गया है। इस महंगाई का असर सिर्फ ग्राहकों पर ही नहीं, बल्कि दुकानदारों पर भी पड़ा है और वे भी गिरती बिक्री से परेशान हैं। तीन दिन में इतना बढ़ा भाव अखिल भारतीय सराफा संघ के अभय कुमार ने बताया कि हालात ऐसे हैं कि सिर्फ पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में 5,000 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, चांदी तो और भी महंगी हुई है, इसमें सीधे 25,000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। इतने कम समय में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी ने बाजार का हाल बिगाड़ दिया है। यह भी पढ़ें- दुष्कर्म का आरोप, गर्भपात और FIR.मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज मामला यह भी पढ़ें- जिला कांग्रेस संगठन पर मंथन, कृष्णा अल्लावरू और राजेश रा...