नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Gold Price Review: महंगाई की पिच पर सोना धुआंधर बैटिंग कर इस साल धमाल मचा रहा है। घरेलू मार्केट में सोना इस साल अब तक 23% उछल चुका है। सिर्फ अप्रैल में ही 5% की बढ़त हुई है। सोने के रेट में उछाल पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब तक दुनिया में उथल-पुथल है, सोना चमकता रहेगा। एमसीएक्स गोल्ड का जून 5 कॉन्ट्रैक्ट पिछले शुक्रवार (11 अप्रैल) को Rs.93,940 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, क्लोजिंग में यह थोड़ा सिमटकर Rs.93,887 पर रुका। वहीं, देश में भी सोना जमकर चमका। कॉमेक्स गोल्ड $3,254.90 प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ, जो 2.44% का उछाल है। यहां भी सोना $3,263 के रिकॉर्ड लेवल को छू गया था। बता दें 1 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके बाद 11 अप्रैल को 93353 के नए शिखर पर पह...