बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- महंगाई और वक्फ बिल के विरोध में सीपीआई का प्रदर्शन 12 को शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महंगाई और वक्फ बिल के बिरोध में सीपीआई के लोग 12 अप्रैल को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसका निर्णय बुधवार को पार्टी की जिला इकाई की बैठक में लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबओर मीडिल क्लास को महंगाई की आग में झोंकने पर अमादा है। रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये और पेट्रोल में दो रुपये की बढ़ोतरी के कारण पहले से महंगाई की मार झेल रही देश की जनता अब त्राहिमाम कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी कार्यालय में 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। बैठक में नंदलाल राम , नीधीश कुमार गोलु, गुलेश्वर यादव, ललित शर्मा, विश्वनाथ प्रसाद, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...