मऊ, सितम्बर 19 -- दोहरीघाट। संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा लेकर निकले अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय महासचिव रजनीकांत मौर्य के नेतृत्व में समर्थकों ने स्वागत किया। वहीं जनपद की सीमा से मधुबन तक सैकड़ों बाइकों की रैली भी साथ चल रही थी। क्षेत्र के गोंठा, इब्राहिमाबाद, चौहान चौक, कोरौली, बेलौली, रसूलपुर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने मलापर्ण कर स्वागत किया। रसूलपुर में सभा को सम्बोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों और महंगाई एवं बेरोजगारी से किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग के लोग परेशान है। पड़ाव पर उन्होंने कहा कि संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा का छठा चरण है। इस यात्रा का उद्देश्य...