जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले का भदासी फखरपुर का 5वां लोकल सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें शाह शाद लोकल कमिटी के सचिव बने। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह कहा कि बिहार में आए दिन लूट, मार, बलात्कार की घटना घट रही है। दलितों के साथ सामंती हिंसा ,बढ़ती बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई और बदहाल शिक्षा से बिहार की जनता त्राहिमाम हो चुकी है। अब नीतीश कुमार बिहार को चलाने में सक्षम नहीं है। बिहार को बचाने के लिए एक ही रास्ता है। 20 सालों से बैठी भाजपा जेडीयू को सत्ता से बाहर करना होगा। इसीलिए हमारी पार्टी ने बदलो सरकार- बदलो बिहार यात्रा 18 से 27 जून तक निकालने का फैसला किया है। यह यात्रा इंद्रपुरी से शुरू होगी जो पटना तक जाएगी। 23 जून को जहानाबाद से होते हुए यात्रा अरवल पहुंचेगी और अरवल में एक बड़ी सभा होगी। सभा का...