नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- आने वाले वित्तीय वर्ष में महंगाई दर नियंत्रण में रहेगी। कुछ चुनिंदा वस्तुओं को छोड़ दें तो अधिकांश उत्पादों के दाम नियंत्रण में रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों की तुलना में कहीं अधिक रहेगी। देश में महंगाई के नियंत्रण में रहने, मानसून के बेहतर रहने की संभावना और मांग में तेजी आने से आर्थिक विकास दर को अधिक गति देने की व्यापक संभावना मौजूद है। आरबीआई ने माना है कि चालू वित्तीय वर्ष में देश की औसत महंगाई दर 4.0 प्रतिशत के आसपास रहेगी, जबकि आगामी वित्तीय वर्ष (2026-27) में 4.3 प्रतिशत के बीच रहेगी। ऐसे में जीडीपी को लेकर भी केंद्रीय बैंक ने अनुमान लगया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी...