समस्तीपुर, मार्च 7 -- रोसड़ा। इन दिनों रोसड़ा मंडी में कुछ नई हरी सब्जियों की आमद होने लगी है। लेकिन इन हरी सब्जियों भाव इतने चढ़े हैं कि दाम सुनकर खरीदारों के चेहरे लाल पड़ रहे हैं। रोसड़ा व विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के नदी तट में बहुतायत उपजने वाला परवल भी अभी पराया लग रहा है। परवल 120 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं हरा चना का भाव इतना चढ़ा है कि दाम बताने वाले दुकानदार मानों खरीदारों से हैसियत पूछ रहे हों। हरा चना 250 रुपये किलो बिक रहा है। दाम सुन अगर आप महंगा बताएंगे तो विक्रेता लगे हाथ यह भी सुना देते हैं कि अब तो सस्ता हो गया, यहीं पर 500 रुपये किलो भी बेचे हैं। शहर के सिनेमा के सब्जी दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि परवल अभी लोकल नहीं आ रहा है। दूसरी मंडियों से ट्रक आ रहा है। इसके कारण अभी इसका भाव अधिक है। जब लोकल परवल निकलेगा तब इसके दर मे...