बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- महंगाई : कद्दू को छोड़ प्राय: सब्जियों की कीमत 60 रुपए के पार खुदरा बाजार में मटर छिम्मी 140 रुपया तो सीम 110 रुपए किलो खरीदारों को लग रहा जोरदार झटका, किलो की जगह पाव में चला रहे काम फोटो सब्जी : नूरसराय के सरदार बिगहा के पास खेत से तोड़कर मंडी भेजने के लिए बैगन को भोरे में रखता किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा सब्जी उत्पादन में सूबे में अव्वल है। फिर भी इन दिनों सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। कद्दू को छोड़ दें तो अन्य कोई भी सब्जियां खरीदारों के थैले में 60 रुपए किलो से कम में जाने को तैयार नहीं हैं। किसान और कारोबारियों का स्पष्ट जवाब, मांग अधिक और उपज कम के पेच में ग्राहकों की जेब पर 'महंगाई' की मार पड़ रही है। मुसीबत यह कि सस्ती सब्जियों के लिए आखिरी दिसंबर या फिर नये साल जनवरी तक इंतजार करना...