बगहा, नवम्बर 30 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते गरीब की थालियों से हरी सब्जियां गायब हो गयी है। मीनाबाजार के सब्जी व्यवसायी मो. इरशाद, रविश कुमार बताते हैं कि जिले में सब्जी की खेती हुई थी। पिछले महीने आए मोंथा चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश के चलते खेतों में काफी दिनों तक पानी लगा रहा। जिसके चलते हरी सब्जियों के पौधे गल गए। अभी जिले में फूल गोभी, पत्ता गोभी व बैगन का ही उत्पादन हो रहा है। हरी सब्जियां बाहर से आ रही है। वहीं मांग के अनुरूप पैदवार भी नहीं हो रही है। सब्जियों की खेती जितने बड़े पैमाने पर होनी चाहिए, उतना नहीं हो रहा है। व्यवसायी नंदलाल साह व मो. जहांगीर बताते है कि पश्चिम बंगाल, यूपी से अधिकांश सब्जियां मंगायी जा रही हैं। हरा मटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा हैं। जबकि कद्दू 100 र...