हरिद्वार, अगस्त 7 -- धर्मनगरी के बाजारों में रक्षा बंधन के त्योहार से पहले विभिन्न प्रकार की राखियां बढ़े दामों पर बिक रही हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल राखी के दाम 20 फीसदी से 40 फीसदी तक बढ़े हैं। महिलाएं बाजारों में राखियां बढ़े दामों पर खरीद रही हैं। सोने और चांदी की राखियों के दामों में भी इजाफा हुआ है। धर्मनगरी के बाजारों में रक्षा बंधन त्योहार के लिए दुकानें सज रही हैं। इस साल रक्षा बंधन पर राखियों के दाम बढ़े हुए हैं। बाजारों में 15 रुपये में मिलने वाली सिंपल धागे की राखी 20 रुपये में बिक रही है। अमेरिकन डायमंड रखी के दाम 30 रुपये बढ़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...