फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद। त्योहारी सीजन से पहले तेल, गोला, बेसन, किशमिश आदि किराने के सामान के दामों में उछाल आया है। सबसे ज्यादा तेजी सरसों के तेल, किशमिश और गोला में आई है। इसी तरह बारिश की वजह से सब्जियां भी महंगी हो चुकी है। इससे रसोई का बजट बढ़ गया है। यह बढ़ोतरी पिछले डेढ़-दो महीने में हुई है। गोला पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। करीब डेढ़ माह पहले गोला का भाव 225 रुपये था। अब यह बढ़कर 400 रुपये किलो हो चुका है। गोला की कीमत बढ़ने से ग्राहक इसे खरीदने से बच रहे हैं। इसी तरह सरसों के तेल के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। पिछले डेढ़-दो माह में आए दिन एक-दो रुपये बढ़ने से 150 रुपये मिलने वाला सरसों का तेल 180 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसी तरह पीली सरसों का तेल 220 रुपये से बढ़कर 240 रुपये हो चुका है। वहीं बेसन पर भी 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पह...