कानपुर, मई 29 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं पर गुरुवार को परेड चौराहे पर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। कड़ी धूप में नवीन मार्केट से परेड चौराहे तक पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए निकल गए लेकिन पुलिस ने बड़ा चौराहा पर उन्हें रोक लिया। वहीं पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा। सपाइयों ने ज्ञापन में बढ़ते अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिजली संकट, महिला, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यक्रम में शहर के तीनों विधायक नहीं नजर आए। नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी के महाराजगंज जेल में बंद पति और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करने जाने की जानकारी मिली। हल्ला बोल आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के न...