नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- RBI policy highlights: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौजूदा घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की सोमवार से शुरू तीन दिवसीय बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, ''एमपीसी ने आम सहमति से रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय किया है।'' क्या है रेपो रेट रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। रेपो रेट के अनचेंज्ड रहने से आवास, वाहन समेत अन्य खुदरा कर्ज पर ब्याज में बदलाव होने की संभावना नहीं है।आरबीआई मौद्रिक नीति की मुख्य बातें ब्याज दरें अपरिवर्तित: आरबीआई ने रेपो रेट 5.5% पर बनाए रखा औ...