कौशाम्बी, अगस्त 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के महगांव से मंगलवार रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी ऑटो पार कर दिया। एयरपोर्ट थाने के दामूपुर गांव निवासी सिद्दीक अकबर ने एक आटो खरीदा है। उस आटो को संदीपन घाट थाने के महगांव निवासी शहबान पुत्र सज्जाद अली चलाता है। वह आटो को अपने घर के बाहर खड़ी करता है। मंगलवार रात वह आटो को घर के बाहर खड़ी कर दिया था। इसी दौरान चोरों ने उसकी आटो को पार कर दिया। सुबह आटो नदारद देख उसके होश उड़ गए। उसने आटो चोरी होने की सूचना मालिक को दी। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने से निराश भुक्तभोगी ने बुधवार को थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...