सहारनपुर, जून 3 -- नगर निगम संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम के आला अधिकारी महानगर के सभी वार्डों में कैंप लगाएंगे। नगरायुक्त ने तीन टीमों का गठन किया है। टीम वन का नेतृत्व स्वयं नगरायुक्त शिपू गिरी करेंगे। लोगों की बिजली, पानी, पथ प्रकाश, सफाई, सड़क व नाला-नाली निर्माण आदि समस्याओं का समाधान कराने के लिए नगर निगम के आला अफसर 4 जून से 9 जुलाई तक वार्ड-वार्ड घूमेंगे। ताकि समस्याओं का सुगमता व शीघ्रता से निस्तारण किया जा सके। अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शहर के सभी 70 वार्डो में रोस्टर के अनुसार निगम अधिकारियों की टीमे जायेंगी और वार्ड में किसी एक स्थान पर कैंप लगाकर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों से समन्वय बनाते हुए बिजली, पानी, सफाई, पथ प्रकाश, सड़क व नाला-नाली निर्माण आदि कार्यों की जानकारी लेकर उनके शीघ्रता से...