जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एयर इंडिया एक्सप्रेस और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से मस्ती की पाठशाला के लगभग 150 बच्चों और उनके अभिभावकों को हवाई सैर कराई गई। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची-रांची की 45 मिनट की विशेष जॉय फ्लाइट में समाज के हाशिए पर रह रहे बच्चों ने पहली बार विमान यात्रा का अनुभव किया। कचरा चुनने, ट्रेनों में सफाई करने और घरेलू काम से जुड़े रहे इन बच्चों के लिए यह उड़ान नई उम्मीद और आत्मविश्वास लेकर आई। मस्ती की पाठशाला की ओर से बताया गया कि वर्तमान में 904 बच्चों को शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...