जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील फाउंडेशन की पहल मस्ती की पाठशाला (एमकेपी) से जुड़ी 47 छात्राओं में से 3 बेटियों अमृता, रेखा और स्मृति (नाम परिवर्तित) ने वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर मिसाल पेश की है। अमृता और रेखा ने 80% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि स्मृति ने 79% अंक प्राप्त किए। कभी गरीबी और संघर्ष में स्लैग बीनने, बोतलें इकट्ठा करने और मॉल में फर्श साफ करने तक का काम करने वाली ये बेटियां अब उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिये अपना भविष्य संवार रही हैं। अमृता ने चांडिल आईटीआई में सीएनसी कोर्स, रेखा ने टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट में इलेक्ट्रिकल ट्रेड, जबकि स्मृति ने विज्ञान विषय से पढ़ाई जारी रखी है। इनकी सफलता की कहानी तब शुरू हुई जब मस्ती की पाठशाला टीम ने सर्वे के दौरान इन्हें शिक्षा से जोड़न...