पटना, जुलाई 26 -- मस्तीचक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय संत महोत्सव शनिवार को प्रारंभ हो गया। तीन अगस्त तक चलने वाले महोत्सव के दौरान गायत्री महायज्ञ, नवग्रह पूजन, महामृत्युंजय जप आदि के साथ प्रारंभ किया। गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक के प्रबंध ट्रस्टी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पूज्य पंडित रमेश चंद्र शुक्ला बाबा जी के महाप्रयाण के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित किया जाता है। शुक्ला बाबा गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा के परम शिष्य थे और उन्हें शिष्य शिरोमणि की उपाधि प्रदान की थी। शनिवार 26 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रतिदिन रुद्राभिषेक, गायत्री महायज्ञ, राम कथा, सुंदरकांड पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, महामृत्युंजय मंत्र जप, नवग्रह शांति पाठ, भागवत पारायण पाठ, शिव पुराण पाठ सहित सभ...