बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- मस्तिष्क व रीढ़ के रोगी कैंप में आकर कराएं मुफ्त इलाज सदर हॉस्पिटल में आज लगेगा जांच शिविर दक्ष न्यूरोसर्जर डॉ. यदुनंदन करेंगे रोगियों की जांच व इलाज बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर हॉस्पिटल में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा। इसमें मस्तिष्क व रीढ़ के रोगियों का इलाज किया जाएगा। इस कैंप में इस तरह के रोगी आकर अपना मुफ्त इलाज कराएं। पटना जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल के दक्ष न्यूरोसर्जर डॉ. अब्ता यदुनंदन बच्चन रोगियों की जांच व इलाज करेंगे। उन्हें जांच के बाद परामर्श भी देंगे। डॉ. बच्चन ने बताया कि खासकर सुबह में लगातार तीव्र सिरदर्द होना, बार-बार चक्कर आना या संतुलन खोना, हाथ-पैर में सुन्नता, झुनझुनी या कमजोरी, दृष्टि धुंधली होना या दोहरा दिखाई देना, बोलने या निगलने में कठिनाई, याददाश्त या एकाग्रता में कमी, अचानक लकव...