आरा, अप्रैल 11 -- -भोजपुर में मस्तिष्क ज्वर के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय -प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जल्द कराने का डीडीसी ने दिया निर्देश आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बैठक की गई। अध्यक्षता डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह ने की। बैठक का उद्देश्य मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम, समय पर पहचान व समुचित प्रबंधन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों में समन्वय स्थापित करना व रणनीति तैयार करना था। मौके पर डीडीसी की ओर से निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंडों में जल्द प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कराई जाए। साथ ही सुअरबाड़ा और महादलित टोले के एक किलोमीटर की परिधि में विशेष सतर्कता बरतते हुए वहां साफ-सफाई, फॉगिंग और 15 वर्ष तक के अप्रतिरक्षित...