सीतामढ़ी, मई 14 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। जिले में मस्तिष्क ज्वर (एईएस) का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सोमवार देर रात जिलाधिकारी रिची पांडे के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार एवं जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रुप से सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने लू वार्ड की साफ-सफाई की खराब स्थिति और बाल सघन चिकित्सा इकाई (पीकू वार्ड) की वातानुकूलन व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपाधीक्षक डॉ. सुधा झा को निर्देश दिया कि लू वार्ड को अविलंब स्वच्छ और सुसज्जित किया जाए एवं पीकू वार्ड के एसी सिस्टम को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। डॉ. यादव ने बताया कि पीकू वार्ड में दवाओं की उपलब्धता संतोषजनक पाई...