सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर विकास खंड के गोसैसिंहपुर गांव में मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़े का आये दिन मामला उजागर हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मनबढ़ रोजगार सेवक पवन कुमार ने कागज़ों पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी और उससे भिन्न फोटो लगाकर कार्य दिखा दिया। गुरुवार 18 सितम्बर को गुड्डू के चक से मुन्नू के चक तक मिट्टी डालने के लिए पांच मस्टररोल जारी हुए। इनमें कुल 45 मजदूर दर्ज दिखाए गए, जिनमें आधे से अधिक नाम महिलाओं के थे। लेकिन अपलोड की गई तस्वीरों में एक भी महिला मौजूद नहीं है। इतना ही नहीं, चार अलग-अलग मस्टररोल पर एक ही फोटो चस्पा कर दी गई, जिसमें मजदूर वही और तस्वीर हू-ब-हू एक जैसी रही। चेहरा, पृष्ठभूमि और खड़े होने की स्थिति तक बिल्कुल एक समान दिखाई दी, जिससे फर्जीवाड़ा साफ ...