महाराजगंज, फरवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल क्षेत्र में मनरेगा का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। योजना के तहत एनएमएमएस पोर्टल के मस्टररोल में हर दिन मजदूरों को काम पर लगाने की सूचना प्रदर्शित हो रही है, लेकिन मौके पर मजदूर काम करते नहीं दिख रहे हैं। चक मार्ग पर मनरेगा के काम के सिलसिले में बोर्ड लगाया गया है। लेकिन उसमें कोई ब्योरा नहीं है। चकरोड को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि कुछ दिन पहले काम कराया गया है, जबकि मस्टररोल की सूचना के मुताबिक मौके से कार्य नदारद है। परतावल क्षेत्र में मनरेगा गड़बड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। कार्रवाई भी हो चुकी है। परतावल क्षेत्र का ही रहने वाले एक एपीओ का नाम मनरेगा घोटाला में जुड़ने के बाद उसकी संविदा समाप्त कर दी गई थी। उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद जेल भी भेजा गया था। इ...