बुलंदशहर, फरवरी 1 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव भाईपुरा स्थित मस्जिद से पढ़कर लौटते 8वर्षीय बालक को बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर ले जाने के दौरान बालक की मौत हो गई। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव भाईपुरा निवासी गुलिस्ता ने तहरीर देकर बताया कि 28 जनवरी की शाम को उनका पुत्र शहरान(8वर्ष) मस्जिद से मौलवी से पढ़कर घर लौट रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने उसके पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सरकारी अस्पताल से उसके पुत्र को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया, किंतु रास्ते में उनके पुत्र की मृत्यु हो गई। देहात पुलिस ने बाइक के अज्ञात चालक के ...