अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित गौहर अली शाह मस्जिद से दानपात्र चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट से धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से दानपात्र तथा एक बैट्री बरामद करते हुए चालान कर दिया। बीते गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि में कश्मिरिया चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के बगल गौहर अली शाह मस्जिद से दानपात्र चोरी हो गया। हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मस्जिद के मुतवल्ली ने अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान बिलाल अहमद उर्फ फूलबाबू पुत्र कबीर अहमद निवासी हजियापुर थाना अलीगंज के रूप में की। गुरुवार को सुबह लगभग नौ बजे मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक गोविंद नारायण मिश्रा, दीवान राजेश यादव व अमरजीत यादव ने मोजनप...