भभुआ, मई 7 -- कहा, आतंकियों का कोई धर्म-जाति नहीं, उन्हें अल्लाह का क्रोध झेलना पड़ेगा बोले अकीदतमंद, हमारी जहां जरूरत पड़ेगी हम वहां देश के लिए खड़े रहेंगे (फ्लायर/पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। गंगा-जमुनी जहजीब का मिशाल पेश करनेवाले भभुआ शहर के ईदगाह मस्जिद के इमाम मो. मोहसिन रजा ने बुधवार की दोपहर नमाज अदा कराने के बाद आमजनों से आतंक के खिलाफ व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकी कृत्यों से धर्म के नाम को अपवित्र करते हैं, उन्हें अल्लाह का क्रोध झेलना पड़ेगा। इस्लाम में किसी को हत्या करने के लिए उकसाना भी शापित है। यह एक गंभीर पाप है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसी क्रूरता इस्लाम की शिक्षाओं के बिल्कुल विपरीत है। यह समय राष्ट्र के सम्मान, संप्रभुता और गरिमा के लिए चट्टान की तरह एकजुट...