बदायूं, अप्रैल 19 -- अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बे में बिना अनुमति के किए जा रहे मस्जिद निर्माण को लेकर उपनिरीक्षक ने दंत चिकित्सक सहित दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कल पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और धक्का-मुक्की करते हुए शासकीय कार्य में बाधा भी उत्पन्न की। बिना अनुमति के किए जा रहे मस्जिद निर्माण को लेकर एसडीएम सदर मोहित सिंह और सीओ दातागंज केके तिवारी मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, बलराम सिंह और कांस्टेबल शोभित कुमार के साथ जांच के लिए वार्ड नंबर 19 पहुंचे थे। वहां उन्ह...