संभल, जून 19 -- पिछले वर्ष संभल की शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान वीडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी की गई थी। न्यायिक आयोग अब वीडियोग्राफर के बयान दर्ज करेगा। आयोग ने इसके लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। पिछले वर्ष 19 व 24 नवंबर को संभल की शाही मस्जिद का सर्वे किया गया था। सर्वे के दौरान संभल के सरायतरीन निवासी विष्णु शर्मा ने वीडियो व फोटो ग्राफी की थी। अब न्यायिक जांच आयोग संभल विष्णु शर्मा के बयान दर्ज करेगा। आयोग के अध्यक्ष व हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज देवेंद्र अरोडा ने जिलाधिकारी संभल को बयान दर्ज कराए जाने के लिए निर्देश दिए है। आयोग ने कहा कि वह 20 जून को एनआईसी कार्यालय के जरिए वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा आयोग को विष्णु शर्मा के बयान दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...