सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में मस्जिद संचालन और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनायतपुर निवासी फूल अहमद ने आरोप लगाया है कि वह घर के बाहर टहल रहा था, तभी गांव के सफात खां उर्फ कल्लू पुत्र सफरीन खां, इरफान खां पुत्र फरीद खां और कैसू पुत्र सफात खां आए और पुराने रास्ते को लेकर कहासुनी करने लगे। आरोप है कि विपक्षियों ने गाली-गलौज करने के बाद लाठी-डंडों से लैस होकर जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। यह घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दूसरी ओर से सफात खां पुत्र फरीद खां ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मस्जिद की संचालन और चंदे को लेकर गांव के निहाल अहमद, महफू...