सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर नेपाल सीमा से दस किमी के दायरे में आने वाले उन सभी मदरसों व मस्जिदों को ध्वस्त किया जा रहा है जो सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं। नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर तीन के टोला बनधुसरी में भी एक मस्जिद व मदरसा सरकारी जमीन में बना था। प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद कमेटी व गांव वालों ने मिल कर खुद ही जेसीबी लगा कर उसे ध्वस्त कर दिया। बर्डपुर नंबर तीन के बनधुसरी में सरकारी जमीन पर मदरसा व मस्जिद बनी थी। शासन ने निर्देश दिया था कि भारत-नेपाल सीमा से दस किमी के दायरे में बने ऐसे मदरसों व मस्जिदों को हटा दिया जाए जो सरकारी जमीनों पर बने हैं। शासन के निर्देश के बाद प्रशासन ने सर्वे कराकर ऐसे मदरसों व मस्जिदों को चिह्नित किया गया और उन्हें नोटिस भेजकर हटाने को कहा गया। नोटिस मिलने के बाद जि...