सहारनपुर, जुलाई 24 -- जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक कारी इस्हाक गोरा ने सपा नेताओं के कठित रूप से मस्जिद में बैठक करने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सपा ने मस्जिद को सियासी मंच बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। कारी इस्हाक गोरा ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि रामपुर से सपा सांसद मौलाना मोहिब्बुल्ला नदवी, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ महिला प्रतिनिधियों के साथ एक मस्जिद के अंदर इमाम के मुसल्ले के करीब बैठे हैं। जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है, इबादत की जगह है, इसे सियासी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करना शरीयत के खिलाफ है। मस्जिदें इबादत, तिलावत और रूहानी सुकून का मरकज हैं न कि सियासी बैठकों का ठिकाना। सांसद मोहिबुल्लाह को इस अमल पर अल्लाह ...