बरेली, जुलाई 10 -- खुर्रम गौटिया के पास मस्जिद से 2.5 लाख रुपये भरा बैग चोरी होने की घटना का एसओजी और बारादरी पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 1 लाख रुपये कैश, चोरी में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। वह पीड़ित युवक के साथ कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम कर चुका है। कैंट के नकटिया निवासी सहनवाज सिद्दीकी ने बारादरी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। बीते 4 जुलाई को वह खुर्रम गौटिया के पास मस्जिद में गए थे। वहां किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया था जिसमें 2.5 लाख रुपये, एक मोबाइल था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस घटना का खुलासा करने में जुट गई। बीते मंगलवार की रात आरोपी नूरे आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी फतेहगंज पूर्वी के पिसवा गांव का रहने वाला है। साथ काम कर चुका है आरोपी पूछताछ ...