महाराजगंज, जून 1 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। भिटौली थाना क्षेत्र के बलुआ मे एक युवक का शव मस्जिद में लगे पंखे से लटका मिला। इससे सनसनी मच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।बताया जाता है कि बलुआ निवासी नूर मोहम्मद (26) देर रात गांव में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। लोगों के मुताबिक मस्जिद में उस समय कोई नहीं था। सुनसान पाकर मस्जिद में लगे पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर लटक गया होगा। घटना के कुछ समय बाद जब गांव के कुछ नमाजी मस्जिद में नमाज पढ़ने गए तो फंदे से लटकते युवक को देख शोर मचाए। शोर पर आसपास के लोग जुट गए और प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक सऊदी में रहकर अपने घर की आजीविका में सहयोग करता था। बीते दो माह पूर्व वह सऊदी से घर आया था। घर आने के बाद वह कु...