पेरिस, अप्रैल 28 -- फ्रांस के दक्षिणी हिस्से ला ग्रांद कॉम्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने मस्जिद में नमाज अदा कर रहे एक मुस्लिम युवक को पहले गालियां दीं, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि हमलावर ने इस पूरी वारदात का वीडियो भी खुद रिकॉर्ड किया। सोमवार को अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि आरोपी ने इटली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने हमले के दौरान मस्जिद में पीड़ित युवक अबूबकर के सामने अपशब्द भी बोले। जांच में फिलहाल इस घटना को इस्लामोफोबिया (इस्लाम विरोधी भावना) से जोड़कर देखा जा रहा है। आरोपी की पहचान 2004 में जन्मे एक फ्रांसीसी नागरिक के रूप में हुई है, जिसका फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस घटन...