लखनऊ, सितम्बर 19 -- राजकीय पॉलिटेक्निक के एक छात्र ने एक कथित आईआईटी छात्र के खिलाफ गाजीपुर थाने में गंभीर आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छात्र का दावा है कि आरोपी ने मस्जिद में नमाज के दौरान उससे दोस्ती की और फिर करियर में मदद का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया। इसके बाद इंदिरानगर में सुषमा अस्पताल के पास ले जाकर गलत काम करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश भी की गई। पीड़ित छात्र, जो राजाजीपुरम का निवासी है, ने बताया कि वह कुछ समय से लोहिया अस्पताल के पास स्थित एक मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था। वहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने खुद को आईआईटी खड़गपुर का छात्र बताया। दोनों में बातचीत शुरू हुई और आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल नंबर ले लिया। धीरे-धीरे उसने दो...