संभल, दिसम्बर 20 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के घुंघावली गांव में शुक्रवार को तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। डीएम की ग्राम चौपाल के दौरान मस्जिद में निर्धारित मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर बजने पर पुलिस ने मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया, जबकि मस्जिद के मुतवल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार दोपहर घुंघावली गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ग्रामीणों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान पास की मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने लगा। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर बंद कराते हुए उसे बजान...