अररिया, सितम्बर 24 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र जामा मस्जिद पलासी में बीते रविवार रात्रि चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पलासी थाना पुलिस के हवाले किया। पकड़ाया युवक पंकज कुमार यादव साकिन पैकटोला थाना टेढ़ागाछ, जिला किशनगंज का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में पलासी के मो. इसहाक के द्वारा पलासी थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में में सूचक ने उल्लेख किया है कि बीते रविवार रात्रि में शौच करने जगा तो देखा कि एक अंजान व्यक्ति जामा मस्जिद में चोरी कर रहा है। जबकि इससे पूर्व अंजान व्यक्ति मस्जिद से पंखा व बल्ब चोरी कर लिया था। इस क्रम में ग्रामीणों के सहयोग से मस्जिद में शंखा चोरी करते उन्हें दबोचकर थाना पुलिस के हवाले किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पकड़ाये युवक को सोमवार...