सीतापुर, फरवरी 23 -- यूपी के सीतापुर जिले में मस्जिद के चबूतरे को लेकर दो पक्षों (दोनों मुस्लिम) में विवाद हो गया। बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। प्रधान पक्ष लतीफ व उवैद पक्ष के लोग आपस में गाली गलौज करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। मामला यहां तक बढ़ा कि घरों में घुसकर पथराव और मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की तो दोनों पक्ष उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही चोटिल हुए हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर का है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद में चबूतरे को लेकर हो रहे विवाद की सूचना पर उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के स...