बिजनौर, दिसम्बर 14 -- थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम इनामपुरा में मस्जिद में घुसकर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मस्जिद पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम इनामपुरा में मस्जिद की कमेटी को लेकर एक बैठक चल रही थी‌ तभी ग्राम प्रधान की ईनामपुरा निवासी उस्मान के बीच कहासुनी हो गई। इसी से क्षुब्ध होकर ग्राम प्रधान व उसके बेटे पर मस्जिद में घुसकर उस्मान ने हमला कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से दोनों पक्ष घायल हो गए। उक्त घटना मस्जिद पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी का उस्मान का शांति भंग में चालान कर...