पीलीभीत, अगस्त 4 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भगाडांडी निवासी मोहम्मद आकिल पुत्र इदरीश अहमद ने जहानाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि दो अगस्त को दोपहर एक बजे वह गांव की मस्जिद में काम कर रहा था। तभी गांव के सुलेमान पुत्र मकसूद मस्जिद में आया और उसके काम में कमियां निकालने लगा। आरोपी ने मस्जिद के बाहर देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद वह अपने घर चला आया। तभी पीछे से सुलेमान धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आया। आरोपी ने गालीगलौज करते हुए धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसकी पत्नी सबनम ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...