बरेली, जुलाई 26 -- लोक मोर्चा के संयोजक स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मस्जिद में बैठक पर उनका बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर शरीफ जाकर चादर चढ़ाते हैं तो क्या उन्हें कुछ कहा जाता है। अगर नहीं, तो फिर अखिलेश को निशाने पर क्यों लिया जा रहा है। मौर्य शुक्रवार को सम्यक पार्टी की ओर से आयोजित लोक मोर्चा के बरेली मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। मिनी बाईपास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियां चुनिंदा उद्यमियों को बेच रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार एक ओर 27 हजार स्कूल बंदकर 13 लाख बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही तो दूसरी ओर प्रत्येक 400 मीटर पर शराब की दुकान खुलवा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के ...