कुशीनगर, फरवरी 12 -- हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित मदनी मस्जिद के कुछ हिस्से को अतिक्रमण करार देकर बुलडोजर से तोड़ने के बाद सियासत गरमा गयी है। कार्रवाई के तीसरे दिन मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में आए 18 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल हाटा पहुंचा और मस्जिद के टूटे हिस्से को देखने के बाद सरकार पर तमाम आरोप लगाए। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविज सिंह भी कांग्रेस नेताओं के साथ हाटा पहुंचे और कार्रवाई के लिए यूपी सरकारे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। दिसंबर में स्थानीय हिन्दूवादी नेता रामबचन सिंह ने सीएम पोर्टल पर हाटा में सरकार भूमि पर कब्जा पर मस्जिद निर्माण की शिकायत की थी। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने लंबी जांच पड़ताल के ब...