संभल, मार्च 10 -- कोतवाली के मोहल्ला पंजाबियान में एक मस्जिद पर निर्धारित आवाज से तेज आवास में लाउडस्पीकर बज रहा था। पुलिस ने लाउडस्पीकर को जब्त कर संबंधित इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार की रात आरक्षी जितेंद्र कुमार व अरूण कुमार के साथ गश्त करते हुए मोहल्ला पंजाबियान पहुंचे मोहल्ले में स्थित मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शमसी द्वारा लाउडस्पीकर पर ऊंची आवाज में अजान लगाई जा रही थी। जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। शासन द्वारा निर्धारित आवाज से तेज आवाज होने पर लाउडस्पीकर को जब्त कर पुलिस कोतवाली ले आई। पुलिस की ओर से आरोपी इमाम के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि लाउडस्पीकर जब्त कर आरोपी इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...