नई दिल्ली, जनवरी 7 -- पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में देर रात एमसीडी ने बड़ा एक्शन किया। भारी पुलिस की मौजूदगी में एमसीडी ने सदियों पुरानी फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाए गए। इस दौरान पुलिस पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की। हालांकि पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया। अभी भी एमसीडी का एक्शन जारी है। आखिर देर रात इतना बड़ा एक्शन क्यों हुआ? इसका विरोध क्यों हो रहा है? पूरी बात हम बता रहे हैं।हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई एमसीडी ने ये कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर की है। 12 नवंबर 2025 में कोर्ट ने रामलीला ग्राउंड के पास करीब 39 हजार वर्ग फुट अतिक्रमण तीन महीने में हटाने का आदेश दिया था। इसमें सड़क, फुटपाथ, पार्किंग और कुछ निजी निर्माण शामिल थे। इसके बाद दिसंबर 2025 में एमसीडी ने नो...